
थप्पड़बाज सिपाही लाइन हाजिर, सीओ करेंगे मामले की जांच
महराजगंज टाइम्स ब्यूरो :- सिंदुरिया थाना क्षेत्र के झंझनरपुर चौराहे पर बीती रात को रेहडी वाले को एक सिपाही ने थप्पड़ मार दिया था। इस मामले में देखते ही देखते मौके पर काफी भीड़ जमा हो गई और हंगामा के बाद अन्य पुलिसकर्मियों ने पहुंचकर सिपाही को पकड़कर किनारे किया ।बाद में स्थानीय लोगों ने सिपाही के खिलाफ नारेबाजी की और विरोध जताया था। इस घटना का संज्ञान लेते हुए एसपी डॉ कौस्तुभ ने बताया कि आरक्षी को पुलिस लाइन स्थानांतरित कर दिया गया है।क्षेत्राधिकारी सदर के अधीन विभागीय जांच गठित की गई है।
यह भी पढ़ें : Maharajganj : भारत-नेपाल सीमा पर अवैध रूप से घुसपैठ कर रहे बांग्लादेशी नागरिक को सुरक्षा बलों ने दबोचा